ज़िंदगी इक कारवाँ
गुनगुना रही अल्हड़ सी शामें
शोर मचा रही ये ख्वाहिशें
राहों में जो हो रही है बदमाशियां
होने दे कुछ नयी नयी नादानियां
उड़ते से ये बेफिक्रे मन
करने दे ख्यालो को पागलपन
होश में रहना है क्यूं
सवाल जब कल पे हो
बेहोशी में है मज़ा
नशे के ये जो पल हो
बेफिक्र ज़िंदगी
मलंग सी ख्वाहिश लिए
गम सारे भुला के रास्तें यूँ चल दिए
गुनगुना रही अल्हड़ सी शामें
शोर मचा रही ये ख्वाहिशें
राहों में जो हो रही है बदमाशियां
होने दे कुछ नयी नयी नादानियां
उड़ते से ये बेफिक्रे मन
करने दे ख्यालो को पागलपन
होश में रहना है क्यूं
सवाल जब कल पे हो
बेहोशी में है मज़ा
नशे के ये जो पल हो
बेफिक्र ज़िंदगी
मलंग सी ख्वाहिश लिए
गम सारे भुला के रास्तें यूँ चल दिए
No comments:
Post a Comment