कश्ती लहरों से डरकर टिक नहीं सकती
तूफानों के सामने मिलते नहीं आसानी से किनारे
टूटती जिंदगी कभी हार नहीं सकती
तूफानों के सामने मिलते नहीं आसानी से किनारे
होसलों की उड़ानों से किनारे भी छोटे पड़ जाते है
आशाओं की नावों पर पानी कभी भर नहीं सकता
कोशिश करने वाले कभी असफ़ल नहीं हो सकते
मीलों फैले समंदर की सुनामी में
उम्मीदों के जहाज़ कभी डूबते नहीं
चिड़िया दाने दाने चुनकर कभी थकती नहीं
हारती जिंदगियों के सफर कभी थमते नहीं
पहाड़ो की रुकावटों से नदियां कभी रूकती नहीं
मंज़िलों के रास्ते आसान कभी बनते नहीं
चिड़िया दाने दाने चुनकर कभी थकती नहीं
हारती जिंदगियों के सफर कभी थमते नहीं
पहाड़ो की रुकावटों से नदियां कभी रूकती नहीं
मंज़िलों के रास्ते आसान कभी बनते नहीं
बिजली की गड़गड़ाहट से गगन कभी डरता नहीं
हिम्मत की गाडी रास्ते से कभी भटकती नहीं
No comments:
Post a Comment