उड़े ख्वाबों के परिंदे बेफिक्रे
उड़ना हो मुश्किल तो चलना ही सही
जल्दी चले ना पाँव तो धीमे ही सही
है रास्ते अजनबी से
उड़ना हो मुश्किल तो चलना ही सही
जल्दी चले ना पाँव तो धीमे ही सही
है रास्ते अजनबी से
तो हवाओं से कर थोड़ी यारी
चल फिरते उड़ जाए आसमां में
चल फिरते उड़ जाए आसमां में
हो जाये ऐसी पहचान हमारी
फासले हो जरा ज़माने से
हो दूरियां खुद से भी
क्या राज छिपाये बैठे है बहाने
क्या राज छिपाये बैठे है बहाने
हो अता पता हमे भी
दो कश लगाए बहकी ज़िन्दगी के
नशे से चढ़ जाए ये सारे जिद्दी नज़ारे
हो बे-मंज़िले अब सब रास्ते
की खुद से खुद ही पूछे
है कौन ये बेताब बंजारे
अब किसको क्या पता
अब जाएंगे कहाँ
उड़े ख्वाबों के परिंदे बेफिक्रे
उड़े नादान से दिल बेफिक्रे
की खुद से खुद ही पूछे
है कौन ये बेताब बंजारे
अब किसको क्या पता
अब जाएंगे कहाँ
उड़े ख्वाबों के परिंदे बेफिक्रे
उड़े नादान से दिल बेफिक्रे
No comments:
Post a Comment